✍️ श्री अवध डाट काम पर खबरों के लिए संपर्क करें 9839627223
रिपोर्ट - अबू शहमा
बहराइच :-- जिले के फखरपुर स्थित प्यारेपुर खैरा गांव में एक हिरण का बच्चा पानी की तलाश में तक पहुंच गया जहां कुछ आवारा कुत्ते आक्रामक होकर उस पर हमला कर दिए लेकिन संयोग था कि ग्रामीणों की निगाह पड़ गई और उसे बचा लिया।
ग्रामीण राजेश यादव और राजबहादुर की सूचना पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम हिरण के बच्चे को पशु चिकित्सक के पास ले गई, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
बीट प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि ग्रामीणों की सूझबूझ से हिरण के बच्चे की जान बच गई। वाचर मुकेश कुमार और कृष्ण देव सिंह भी टीम के साथ थे। वे अब हिरण के बच्चे की देखरेख कर रहे हैं।स्थानीय निवासी सागर ने बताया कि गर्मी के मौसम में वन्यजीव पानी की तलाश में आबादी की तरफ आ जाते हैं। गांव के कुत्ते अक्सर इन जानवरों को अपना निशाना बनाते हैं। सौभाग्य से इस बार ग्रामीणों की नजर समय रहते पड़ गई और एक जान बच गई।
0 Comments