सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन यानी के CBSE बॉर्ड की जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं होने वाली है। दसवीं कक्षा में पहले दिन इंग्लिश का पेपर कंडक्ट कराया जाएगा। छात्र पेपर के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको इस विषय की तैयारी से जुड़े कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे स्टूडेंट्स को इस विषय की तैयारी आसानी से कर सकते हैं।
लेटर लिखने की खूब प्रैक्टिस करें
इंग्लिश के पेपर में फॉर्मल लेटर जरुर आता है। इसमें कुछ बातों का ध्यान रखे कि जिससे मार्क्स अच्छे मिल जाएंगे, जैसे कि इंट्रोडक्शन से लेकर अंदर बॉडी में बेहतर कंटेंट के साथ व्याकारण का पूरा ध्यान रखें।
लेखक और कवियों नाम ठीक से बताएं
पेपर की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि छात्र-छात्राएं और कवियों के नाम अच्छे से याद कर के जाएं। कई बार ऐसा होता कि छात्र लेखक और कवियों के नाम गलत लिखकर आ जाते हैं, ऐसी गलती नहीं करें।
वीडियोज से मदद ले सकते हैं
इंग्लिश के पेपर में ज्यादातर सेक्शन में कविताएं के अंशों से सवाल जरुर पूछे जाते हैं। इसके मतलब को समझने के लिए स्टूडेंट्स चाहें तो इंटरनेट की मदद ले सकते है। छात्र-छात्राएं इससे जुड़े वीडियोज देख सकते हैं। वहीं, लिटरेचर में भी किसी चैप्टर के कैरेक्टर को समझने के लिए भी ऑनलाइन हेल्प ले सकते हैं।
ग्रामर सेक्शन की तैयारी करें
अगर आप इंग्लिश के पेपर में बढिया मार्क्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ग्रामर सेक्शन पर अच्छी पकड़ बनाएं। क्योंकि, ज्यादातर लोगों का यही भाग काफी कमजोर होता है, तो फिर इस विषय में बेहतर नबंर हासिल होंगे।
पहले क्वैश्चन को ठीक से पढ़ लें और जवाब दें
अक्सर स्टूडेंट्स जल्दबाजी में पूरा क्वैश्चन नहीं पढ़ते हैं और बस उत्तर लिखने लगते हैं, जिसके चलते उन्हें सही जवाब मालूम होते हुए भी उत्तर गलत लिख देते है। आपके साथ ऐसा न हों, इसके लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट्स ध्यान से पहले प्रश्न पत्र को पढ़ लें और समझें कि क्या पूछा गया है कि उसके बाद उत्तर लिखें।
लेटर लिखने की खूब प्रैक्टिस करें
इंग्लिश के पेपर में फॉर्मल लेटर जरुर आता है। इसमें कुछ बातों का ध्यान रखे कि जिससे मार्क्स अच्छे मिल जाएंगे, जैसे कि इंट्रोडक्शन से लेकर अंदर बॉडी में बेहतर कंटेंट के साथ व्याकारण का पूरा ध्यान रखें।
लेखक और कवियों नाम ठीक से बताएं
पेपर की तैयारी करते समय इस बात का ध्यान रखें कि छात्र-छात्राएं और कवियों के नाम अच्छे से याद कर के जाएं। कई बार ऐसा होता कि छात्र लेखक और कवियों के नाम गलत लिखकर आ जाते हैं, ऐसी गलती नहीं करें।
वीडियोज से मदद ले सकते हैं
इंग्लिश के पेपर में ज्यादातर सेक्शन में कविताएं के अंशों से सवाल जरुर पूछे जाते हैं। इसके मतलब को समझने के लिए स्टूडेंट्स चाहें तो इंटरनेट की मदद ले सकते है। छात्र-छात्राएं इससे जुड़े वीडियोज देख सकते हैं। वहीं, लिटरेचर में भी किसी चैप्टर के कैरेक्टर को समझने के लिए भी ऑनलाइन हेल्प ले सकते हैं।
ग्रामर सेक्शन की तैयारी करें
अगर आप इंग्लिश के पेपर में बढिया मार्क्स प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ग्रामर सेक्शन पर अच्छी पकड़ बनाएं। क्योंकि, ज्यादातर लोगों का यही भाग काफी कमजोर होता है, तो फिर इस विषय में बेहतर नबंर हासिल होंगे।
पहले क्वैश्चन को ठीक से पढ़ लें और जवाब दें
अक्सर स्टूडेंट्स जल्दबाजी में पूरा क्वैश्चन नहीं पढ़ते हैं और बस उत्तर लिखने लगते हैं, जिसके चलते उन्हें सही जवाब मालूम होते हुए भी उत्तर गलत लिख देते है। आपके साथ ऐसा न हों, इसके लिए आवश्यक है कि स्टूडेंट्स ध्यान से पहले प्रश्न पत्र को पढ़ लें और समझें कि क्या पूछा गया है कि उसके बाद उत्तर लिखें।
0 Comments