सुजानगंज /जौनपुर :-- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज पर कार्यरत शिवकुमार सिंह /एस के सिंह/ चीफ फार्मासिस्ट के पद से सेवानिवृत होने पर स्वास्थ्य केंद्र के सभी कर्मचारियों द्वारा एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बताते हैं कि एस के सिंह बस्ती जिले के मूल निवासी हैं जिनकी नियुक्ति सन 1989 में महिला चिकित्सालय मुंगरा बादशाहपुर में फार्मासिस्ट के पद पर हुई थी उसके बाद सी एच सी सतहरिया तथा पदोन्नति होकर सी एच सी सुजानगंज पर चीफ फार्मासिस्ट के पद से 30/11/2025 को सेवानिवृत हुए। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 36 वर्ष तत्परता पूर्वक अपने कार्यों का निर्वहन किया। चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज डा,सुनील पांडे ने सम्मान समारोह का आयोजन करते हुए चीफ फार्मासिस्ट एस के सिंह को सम्मानित किया तथा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा परिवार का सदस्य बिछड़ने पर बड़ा दुख होता है एस के सिंह चीफ फार्मासिस्ट के पद पर कार्य करते हुए एक मिसाल कायम किए हैं। इनके कार्यकाल में किसी प्रकार का कोई शिकवा शिकायत नहीं आया इनका भविष्य उज्जवल रहा है। इसी क्रम में डॉ़ देवेंद्र पाल,डॉ पुनीत कश्यप के साथ सी एच सी का पूरा स्टाफ भावभीनी विदाई किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए।

0 Comments