रिपोर्ट - सुजीत कुमार सिंह
मछली शहर/ जौनपुर :-- पी,एम, श्री कंपोजिट विद्यालय कोढ़ा, मछ्ली शहर में "मेरा गांव, मेरा विद्यालय" कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसके अंतर्गत एस एम सी अध्यक्ष प्रदीप कुमार विश्वकर्मा ने प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। जिसके पश्चात बच्चों के साथ समस्त स्टाफ विद्यालय में एकत्रित हुए।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री अमरदीप जायसवाल जी का आगमन हुआ। उन्होंने मां सरस्वती का माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित किया और अभिभावकों के द्वारा कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता का भी आनंद लिया।बीईओ ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा, "बच्चों के विकास के लिए आवश्यक है कि विद्यालय, अभिभावक एवं समुदाय एक दूसरे से परस्पर जुड़कर सहयोग करें। तदोपरांत खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र वितरण करते हुए उन अभिभावकों का माल्यार्पण भी किया गया जिनके बच्चों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था।
कार्यक्रम के समापन संबोधन में प्रधानाध्यापक रमाशंकर उपाध्याय ने ग्राम वासियों तथा स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस सफल कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के विनोद कुमार यादव, उर्मिला गौतम, आरती मौर्य, अनीता पटेल, अर्चना सिंह, शारदा पटेल व शिव कुमार ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्याम जी ने किया।

0 Comments