रिपोर्ट - प्रभात सिंह
बरसठी /जौनपुर| स्थानीय थाने की पुलिस ने शनिवार को संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी देवानंद रजक मयहमराह पुलिस बल के साथ क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हरिपुर–भगवानपुर नहर की पटरी मार्ग पर हरिपुर गांव के पास मुखबिर खास की सूचना पर घेराबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मोहम्मद कैफ पुत्र सगीर, निवासी ग्राम कसाब टोला, थाना मड़ियाहूं के रूप में हुई। तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से एक अदद नाजायज देशी तमंचा, एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर, एक वीवो मोबाइल फोन तथा एक मोटर साइकिल बरामद की गई। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध धारा 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया।गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अम्बरीश कुमार सिंह, सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल यादवेंद्र यादव, राजेन्द्र पटेल, हरीश यादव, कांस्टेबल वकील चौहान, संदीप पटेल एवं शेरबहादुर यादव शामिल रहे।

0 Comments