रिपोर्ट - विजय बाजपेयी
नानपारा /बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र के हांडा बसहरी के पास हाईवे पर अपाची बाइक छुट्टा सांड से टकरा गई, बाइक पर तीन लोग सवार थे। एक की मौत हो गई व दो अन्य घायल हो गए। ग्राम अल्लापुरवा थाना रिसिया निवासी शकील पुत्र मोंगरे उम्र लगभग 35 वर्ष ,मुबारक पुत्र छोटे उम्र लगभग 40 वर्ष तथा जलालुद्दीन पुत्र वसीर उम्र लगभग 32 वर्ष निवासी भागाजोत थाना रिसिया अपने अपाची बाइक पर सवार होकर अपने साइड से घर जा रहे थे तभी हांडा बसहरी के पास हाईवे पर उनकी बाइक सामने सांड से टकरा गई जिसमें शकील की मौके पर ही मौत हो गई । ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा शकील को मृत घोषित कर दिया गया। शकील पीडब्लूडी प्लांट का कॉन्ट्रैक्टर था तथा अपने साथियों के साथ बाबागंज के कैलाशपुर जुम्मन गांव साइड पर जा रहे थे। शकील अपने पीछे 1 बेटा तथा 1 बेटी छोड़ गए हैं। डॉ अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि सर में चोट लगने के कारण शकील की मौत हो गई है तथा घायल दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। कोतवाल राजनाथ सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया तथा मृतक का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।

0 Comments