विजय बाजपेयी
नानपारा/ बहराइच। खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार निवासी घायल दिलीप पटवा की शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को खैरीघाट थाना क्षेत्र के बरदहा बाजार गांव निवासी दिलीप कुमार अपनी पत्नी सुमन के साथ नानपारा कॉस्मैटिक का सामान खरीदने गए हुए थे। रात करीब 8 बजे वापस लौटते वक्त कोतवाली नानपारा क्षेत्र के कोटवा गांव के समीप नहर के पास गन्ने से लोड ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। और पति दिलीप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया था। जहां से बेहतर उपचार के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था जहां उनकी मौत हो गई। छोटे भाई रेनू उर्फ शिवम् पटवा ने बताया कि दिलीप कुमार कॉस्मैटिक का सामान गांव गांव फेरी लगाकर बेचता और परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक दंपति अपने पीछे दो वर्ष की बेटी छोड़ गया है।

0 Comments