केराकत/ जौनपुर। क्षेत्र के डेहरी गांव का एक बहूभोज कार्ड चर्चा ए खास बना हुआ है। इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे कार्ड को देख लोग हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देते हुए जमकर तारीफ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बहूभोज कार्ड डेहरी गांव निवासी विशाल भारत संस्थान के जिला चेयरमैन नौशाद अहमद 'दुबे' की तरफ से बांटा जा रहा है। कार्ड के लिफाफे पर साफ लिखा गया है कि श्री लालबहादुर दुबे 1669 ई. के जमींदार के आठवीं पीढ़ी के वंशज खालिद 'दुबे' की शादी एवं बहूभोज (दावते वलीमा) के शुभ अवसर पर आप सभी आमंत्रित है, जिसे लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिख रहे हैं कि निमंत्रण देने वाले नौशाद अहमद 'दुबे' ने अपने पुराने क़बीलाई टाईटल को आज भी बरकरार रखा है, जो भारत में बहुत कम देखने को मिलता है। नौशाद अहमद 'दुबे' ने कहा कि रविवार को मेरे भतीजे खालिद का निकाह सुनिश्चित किया गया जिसके उपलक्ष्य में बहूभोज का कार्यक्रम रखा गया है। बहूभोज का कार्ड विशाल भारत संस्थान के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व संघ परिवार को आमंत्रित किया गया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आमंत्रित किए गए लोग जरूर बहूभोज में शामिल होकर वर-वधू को आशीर्वाद देंगे।
वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि बहूभोज (दावते वलीमा) कार्ड दो तरह का बाटा जा रहा है जिस पर विचार करना अनिवार्य हो गया है। जैसे परिवार का एक ही सदस्य अपना सरनेम क्यों बदला वैसे ही बहूभोज कार्ड का लिफाफा दो तरह का क्यों? एक कार्ड के लिफाफे पर नौशाद अहमद 'दुबे' के आठवीं पीढ़ी का जिक्र किया गया है तो वहीं दूसरे कार्ड के लिफाफे पर केवल बहूभोज (दावते वलीमा) ही लिखा गया है। चर्चा ये भी है कि हिंदू समाज के लिए अलग कार्ड और मुस्लिम समाज के लिए अगल कार्ड छपवाया गया है। चर्चाओं पर अगर गौर करे तो जैसे परिवार का एक ही सदस्य सरनेम बदला वैसे ही बहूभोज कार्ड भी एक अनसुलझी पहेली की तरह ही है।
आपको बता दें कि एक वर्ष पूर्व 10 दिसंबर को नौशाद अहमद के घर शादी पड़ी थी और नौशाद अहमद ने शादी कार्ड पर अपना नाम नौशाद अहमद 'दुबे' लिखा था। यह कार्ड जिसने भी देखा वह आश्चर्यचकित रह गया। शादी के एक माह बीत जाने के बाद जैसे भी सरनेम बदलने की खबर मीडिया में प्रकाशित हुई देखते ही देखते डेहरी गांव प्रदेश ही नहीं देश व दुनिया में सुर्खियां बटोरने लगा। सरनेम बदलने को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय में नाराजगी साफ देखी गई। वहीं हिंदू समाज ने इस बदलाव का स्वागत किया था और अब बहूभोज कार्ड को लेकर एक बार फिर डेहरी गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।

0 Comments