जिला जज ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झंडी


रिपोर्ट - मिथिलेश जायसवाल 

बहराइच । राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने को लेकर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच राजेश कुमार सिंह ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रचार वाहन जनपद न्यायालय से तहसील परिसर सदर, बहराइच, नगर पालिका परिषद, बहराइच, कलेक्ट्रेट, परिसर बहराइच, विकास भवन, बहराइच, जिला चिकित्सालय, बहराइच तहसील नानपारा, बहराइच में जाकर प्राविधिक स्वयं सेवकों के द्वारा आम जनमानस को लीफलेट्स के माध्यम से राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 13.12.2025 में अपने विवाद को निस्तारित कराएं, समय, धन और ऊर्जा की बचत करें जैसे संदेशों का व्यापक प्रचार प्रसार किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 दिसम्बर 2025 के माध्यम से धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम (एन०आई०एक्ट), बैंक वसूली एवं टेलीफोन बिल्स से सम्बन्धित प्रकरण, श्रम विवाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (अशमनीय वादों को छोड़कर), अन्य आपराधिक शमनीय वाद, वैवाहिक व अन्य सिविल वादों का अधिकाधिक संख्या में निस्तारण किया जायेगा। 

सुलह-समझौते के आधार पर जनपद न्यायालय में लम्बित वाद में आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम्य लिखित अधिनियम, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, वैवाहिक एवं पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत एवं जल बिल विवाद (चोरी से सम्बन्धित विवाद सहित किन्तु अशमनीय विवादों को छोड़कर), सर्विस विवाद से सम्बन्धित वेतन, भत्ता और सेवानिवृत्ति लाभ के मामले, राजस्व वाद एवं अन्य सिविल वादों (किरायेदारी, सुखाधिकार , निषेधाज्ञा वाद, विशिष्ट अनुतोष वाद) आदि प्रकार के मामलों का निस्तार महज, सुलभ एवं मैत्रीपूर्ण वातावरण में किया जायेगा। जिसको लेकर जन-जन तक जानकारी पहुंचाने एवं आम नागरिकों को वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के लाभों से अवगत कराने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को जनपद न्यायालय बहराइच से रवाना किया गया। इस मौके पर प्रथम अपर जिला जज, बहराइच पवन कुमार शर्मा, चतुर्थ अपर जिला जज, बहराइच सुनील प्रसाद, विशेष न्यायाधीश (पोक्सो एक्ट)/नोडल अधिकारी, लोक अदालत बहराइच अरविंद कुमार गौतम, पंचम अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच विराट शिरोमणि, अपर जिला जज/एफटीसी -प्रथम, बहराइच आनन्द शुक्ला, अपर जिला जज/एफ०टी०सी०-द्वितीय, बहराइच अनिल कुमार एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बहराइच, श्रीमती प्रतिभा चौधरी व अन्य न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments