पंपिंग सेट पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

 


पवांरा/ जौनपुर :-- स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंवरपुर गांव में पंपिंग सेट पर सो रहे अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिवार मे कोहराम मच गया है सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी विनोद कुमार उपाध्याय (50) पुत्र जय प्रकाश उपाध्याय प्रतिदिन की तरह शाम को भोजन करने के बाद पंपिंग सेट पर सोने चले गए। सुबह काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजन फोन लगाए लेकिन फोन बन्द था। जब परिजन पंपिंग सेट पर पहुंचे तों वहां की दशा देखकर दंग रह गए। विनोद विस्तर के बगल जमीन पर औंधे मुंह पड़े हुए थे और मुंह रक्तस्राव हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्यवाही में जुट गई। जिले से आई फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठा किए, विनोद का मोबाइल पंपिंग सेट के पानी की टंकी में गिरा हुआ मिला।इस विषय थाना प्रभारी पंवारा दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments