तीन दिवसीय स्काउट गाइड शिविर हुआ सम्पन्न


रिपोर्ट - विजय बाजपेयी

नानपारा/बहराइच :--भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश बहराइच के तत्वाधान में ब्लॉक शिवपुर मुख्यालय पर स्थित राम प्यारे शिव शंकर इंटर कालेज में तीन दिवसीय प्रथम सोपान एवम् द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार शाम समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश प्रताप सिंह जिला सचिव स्काउट एवं विशिष्ट अतिथि मुक्तेश्वर पोद्दार जिला कोषाध्यक्ष, डॉक्टर राजेश प्रताप सिंह जिला सचिव मनोज कुमार पांडेय जिला आयुक्त स्काउट रहे।कार्यक्रम का संचालन कल्लन इदरीसी जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं कायमा इस्लाम जिला संगठन आयुक्त गाइड ने किया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि ने बच्चों द्वारा बनाया गया टेंट, गेट, रंगोली, तथा बिना बर्तन के बनाए गए बहुत ही लजीज व्यंजन बाटी चोखा का आनंद लिया और स्काउट गाइड के जीवन में स्काउटिंग गाइडिंग के महत्वों के बारे में बताते हुए कैरियर के अन्य विकल्प के बारे में जागरूक किया। साथ ही साथ विशिष्ट अतिथि  जिला आयुक्त ने वर्तमान समय में  बढ़ते हुए साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए टोल फ्री हेल्प लाइन नंबरों से अवगत कराया तथा जिला सचिव ने बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग की गतिविधियों के बारे में बताया। और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। जिला कोषाध्यक्ष ने बच्चों को स्काउटिंग गाइडिंग के द्वारा अनुशासन  एवम् उसके नियमो को अपने जिंदगी में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र मणि मिश्र ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रशिक्षण के दौरान अंगद पाण्डेय तहसील प्रभारी महसी ने  नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत, प्रार्थना तथा स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास खोज के चिन्ह प्राथमिक उपचार गांठ बन्धन आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के स्काउट प्रभारी अभिषेक सिंह, प्रदीप कुमार मिश्रा , सतीष चौहान एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थिति रहे।

Post a Comment

0 Comments