सुजानगंज / जौनपुर :- स्थानीय क्षेत्र के नरहरपुर गांव के पटेल बस्ती में शुक्रवार शाम को अचानक आग लगने से शैलेन्द्र पटेल के तीन छप्पर जलकर राख हो गए। पीड़ित शैलेन्द्र पटेल पुत्र राकेश पटेल ने बताया कि हमारे छप्पर के ऊपर से बिजली का तार गया है जिसमें शार्ट सर्किट की वजह से ही हमारे छप्पर में आग लगी है आगे पीड़ित ने बताया कि आग लगने से हमारी गृहस्थी का सारा सामान व अनाज जलकर राख हो गया तथा कुछ मुर्गीया भी जलकर मर गई इस दौरान ग्रामीणों ने नल तथा तालाब के पानी से किसी तरह आग पर काबू पाएं।मौके पर पीड़ित डायल 112 भी मौके पर पीड़ित परिवार द्वारा बुलाई गई थी जो मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा ली।

0 Comments