भेड़िए के हमलें से 5 वर्षीय बालक हुआ घायल


रिपोर्ट - अबू शहमा 

कैसरगंज / बहराइच :-- तहसील क्षेत्र में भेड़िए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है जिससे ग्रामीण दहशत में है ।शुक्रवार की शाम कैसरगंज के ग्राम पंचायत गोडहिया नंबर तीन के मजरे मल्लहन पुरवा में भेड़िए ने घर के बाहर खेल रहे  5 वर्षीय बालक स्टार पुत्र रोशन कुमार  पर हमला बोल दिया तथा  उसको मुंह में दबोच कर  खेत की ओर भागा। परिजनों व ग्रामीण ने जब यह देखा तो वह दौड़ पड़े ।काफी दूर तक इसका पीछा किया लेकिन भेड़िए ने उसे नहीं छोड़ा। बहुत मुश्किल से भेड़िए ने उसे छोड़ तो दिया लेकिन इसी बीच उसने दोनों हाथ के पंजों को खा लिया।  परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार के बाद  उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है।इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व वन विभाग को दे दी गई है।

Post a Comment

0 Comments