श्री गौरीशंकर मंदिर में लगा निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर


सुजानगंज/ जौनपुर : स्थानीय क्षेत्र के श्री गौरीशंकर मंदिर परिसर में प्रत्येक सोमवार को निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। गौरी शंकर होम्यो क्लीनिक द्वारा आयोजित इस शिविर में मरीजों को मुफ्त इलाज व दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है। इस शिविर में मरीजों का इलाज करने वाले डॉ अंकित सिंह ने बताया कि यह सेवा पिछले तीन वर्षों से लगातार हर सोमवार को प्रदान की जा रही है। प्रत्येक शिविर में औसतन 20 से 25 मरीजों को देखा जाता है, और उन्हें शत-प्रतिशत सकारात्मक परिणाम मिलते हैं।

मरीजों का कहना है कि उन्हें यहां अच्छी दवाइयां और परामर्श निःशुल्क मिलता है। शिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाता है, जिससे कई लोगों को लाभ हो रहा है।इस संबंध में मंदिर समिति के सचिव सुधीर तिवारी ने कहा कि डॉ. अंकित सिंह के अथक प्रयासों और सहयोग से मंदिर परिसर में विगत दो-तीन वर्षों से लगातार जन सेवा की जा रही है। उन्होंने डॉक्टर के इस कार्य को सराहनीय बताया और कहा कि यह पहल तमाम मरीजों के लिए लाभकारी सिद्ध हो रही है।

Post a Comment

0 Comments