महराजगंज/ जौनपुर :- जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने महाराजगंज थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साइबर सेल कक्ष में स्थापित कंप्यूटर सिस्टम पर क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (CCTNS) का अवलोकन किया। कक्ष में कंप्यूटर सिस्टम के सुव्यवस्थित रखरखाव एवं साफ-सफाई को देखकर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की।
जिलाधिकारी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कार्य पद्धति, कार्यकुशलता एवं स्वच्छता के प्रति जो संदेश दिया गया है, वह यहां स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है। उन्होंने थाना परिसर में कंप्यूटर सिस्टम सहित अन्य उपकरणों के व्यवस्थित रखरखाव की सराहना करते हुए थाना प्रभारी एवं दीवान को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया।
डीएम ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद थाना परिसर में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है, जो अन्य के लिए एक उदाहरण है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने थाना परिसर के अन्य कक्षों, अभिलेखों के रखरखाव, आर.ओ. प्लांट की क्रियाशीलता , मिशन शक्ति केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा क्राइम रजिस्टर के ऑनलाइन एवं मैन्युअल संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने थाना परिसर स्थित मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

0 Comments