खेतासराय / जौनपुर :-- स्थानीय क्षेत्र के एतमादपुर गांव में कुंए में विवाहिता के शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है । मृतका के पुत्र अंशु यादव की तहरीर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज करने के बाद महिला मित्र समेत दो को गांव से गिरफ्तार कर लिया है । वारदात के बाद घर मे मौजूद पुत्र हत्या की आशंका जता रहे थे । पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने मौत गुत्थी सुलझा ली ।
तीन दिन पहले मंगलवार को सतीश यादव के घर से 20 मीटर दूर कुंए में उनकी पत्नी गीता(36) का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी । घर में मौजूद पुत्र ने पुलिस और मीडिया के सामने मां की हत्या का आरोप पिता पर लगाया था। कहा कि पिता का गांव के ही एक महिला से प्रेम- प्रपंच चल रहा है, जिसके कारण घर मे तकरार बना रहता है । घटना से पहले बीती रात्रि भी दोनों में तकरार हुआ था । उसने बाहर से कुंडी लगाकर भाग निकला था । जिला मुख्यालय से आई फॉरेंसिक टीम ने भी घटना स्थल से सुबूत जुटाए थे । बुधवार को पोस्टमार्टम में डूबने से मौत की पुष्टि हुई थी ।थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि विवाहिता के पति सतीश का दोस्त चंद्रशेखर उर्फ भोला यादव निवासी सोंधी और महिला मित्र इन्द्रकला पासवान पत्नी धनंजय पासवान निवासी एत्मादपुर को गिरफ्तार किया गया है।पति की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है । जल्द ही वह भी कानून के शिकंजे में आएगा ।

0 Comments