मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 460 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ

 



रिपोर्ट - मिथिलेश जायसवाल 

बहराइच । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विकास खण्ड तेजवापुर अन्तर्गत रामलीला मैदान में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 460 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में 61 मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ तथा 399 हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज के तहत संपन्न कराया गया। वैवाहिक कार्यक्रम में जनपद के समस्त विकास खण्डों व नगरीय निकायों के अंतर्गत जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया।

मुख्य अतिथि महसी विधायक सुरेश्वर सिंह बलहा विधायक सरोज सोनकर, पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोड़, ब्लाक प्रमुख तेजवापुर रमाकर पाण्डेय तथा अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात पण्डाल में मुख्य वेदी पर यजमान के रूप में संयुक्त रूप से कन्या पूजन के साथ वैदिक रीति-रिवाज के साथ कन्यादान किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार, समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय, विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नामित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में वर-वधू के रिश्तेदार व ईष्ट मित्र मौजूद रहे। 

वैवाहिक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक महसी श्री सिंह ने सभी मंचासीन अतिथियों, वर-बधु तथा साथ आये अभिभावकों, विभिन्न व्यवस्थाओं में लगे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होनें कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था के साथ ही विवाह के लिए प्रति जोड़ा एक लाख रुपये की व्यवस्था की गयी है तथा प्रदेश की एक लाख गरीब कन्याओं का विवाह कराने के लिए जनपदो के जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने इस अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने पर बल दिया। 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोड़, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने नव विवाहित जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए सामूहिक विवाह जैसी योजना की पहल के लिए प्रदेश सरकार विशेषकर मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद ज्ञापित किया। सामूहिक विवाह के अवसर पर राम लीला मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल लगाकर योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई। समारोह के दौरान लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा अधिकारियों द्वारा नव विवाहित दम्पत्तियों पर पुष्प वर्षा करते हुए आशीर्वाद प्रदान कर नव दम्पत्तियों को वैवाहिक सामग्री और मिष्ठान का भी वितरण किया गया।

Post a Comment

0 Comments