रिपोर्ट - संतोष मिश्रा
बहराइच। अपना दल (एस) के लोकप्रिय विधायक नानपारा राम निवास वर्मा की तरफ से बाबा परमहंस कुटी पर राम विवाह के उपलक्ष्य में दूर-दराज से आए सैंकड़ों साधु-संतो व विरक्त लोगों को विधायक प्रतिनिधि दामोदर दास वर्मा एवं अभय वर्मा ने सयुंक्त रूप से कम्बल भेंटकर आशीर्वाद लिया।
बाबा परमहंस कुटी पर मंगलवार से शुरू 15 दिवसीय धनुष यज्ञ मेले में देश-विदेश के कोने-कोने से आए सैंकड़ो साधु संतो को सहभोज कराकर हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण किया गया। कंबल वितरण के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को नारायण सेवा कार्य में हर संभव सहयोग करना चाहिए। तत्पश्चात अपना दल (एस) नानपारा विधानसभा अध्यक्ष पेशकार पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंदों एवं साधु संतों को ठंडी से निजात हेतु चार सौ कम्बल वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों, निर्बल, दीन-हीन की भलाई व उनकी सेवा करना ही लोकप्रिय विधायक रामनिवास वर्मा का मुख्य उद्देश्य है। ऊनी कंबल वितरण सेवा कार्य के अवसर पर श्री राम जानकी मंदिर के अध्यक्ष बाबादीन वर्मा, जिला सचिव प्रमोद पटेल, मेला समिति अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, राजीव वर्मा, सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे।

0 Comments