अजय दीक्षित
वाराणसी।बनारस वाले मिश्रा यानी हरीश मिश्रा के जेल से छूटने पर नेशनल इक्वल पार्टी संयोजक शशिप्रताप सिंह,प्रवक्ता प्रकाश जायसवाल सहित दर्जनों कार्यकर्ता सुबह सुबह पहुँचे जिला कारागार में भव्य स्वागत सत्यवादी हरीश मिश्रा का किया।संयोजक शशिप्रताप सिंह ने कहा कि राजा हरिश्चंद्र की तरह पाक साफ और सत्यवादी की तरह मिश्रा अपनी बात बेबाकी से रखते है,अभिव्यक्ति की आजादी से मुंह बंद नही किया जा सकता नेता और जेल का चोली और दामन का रिश्ता रहा है समाज की आवाज बनने के लिये एक बार नही अनेक बार जेल जाते रहूंगा।
0 Comments