गंगेश बहादुर सिंह
सुजानगंज:- बीआरसी सुजानगंज के सभागार में "हमारा आंगन हमारे बच्चे" उत्सव कार्यक्रम का आयोजन खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता मे किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार सिंह 'प्रतिनिधि' जिला पंचायत सदस्य एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती किरन वर्मा सीडीपीओ के द्वारा सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अध्यक्ष अजय सिंह, चन्द्र प्रकाश तिवारी, शेर बहादुर मौर्य द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रभाकर शुक्ल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।मुख्य अतिथि द्वारा उत्सव कार्यक्रम मे प्रत्येक न्याय पंचायत से कक्षा बाल वाटिका एवं कक्षा 1/2 से कुल 55 उत्कृष्ट बच्चों को किताब, स्टेशनरी देकर सम्मानित किया गया। एआरपी विवेक सिंह द्वारा बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये चलाये जा रहे निपुण भारत कार्यक्रम, स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम पर प्रकाश डाला गया।एआरपी प्रमोद सिंह ने माता उन्मुखीकरण तथा अभिभावक से सम्पर्क कर बच्चों के बेहतर भविष्य बनाने पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम में दिनेश प्रताप सिंह, एआरपी अतुल सिंह, नोडल संकुल, नोडल शिक्षक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित रही।
0 Comments