वीरेंद्र कुमार बिंदु
प्रयागराज /थरवई थाना क्षेत्र के कोखराज हंडिया नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह लगभग नौ बजे बेरूई गांव के सामने एक कार पर सवार चार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करके वापस कानपुर की तरह जा रहे थे उसी समय हाईवे किनारे खड़े टैंकर में पीछे से टकरा गए। जिससे कार सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। घटना को देख कर मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया । कार सवार 27 वर्षीय राजा पुत्र मनोज कुमार साहा निवासी बावन गंज जनपद कटिहार बिहार व 58 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी उपरोक्त ,रूबी बेबी पत्नी मनोज कुमार साहा उम्र लगभग 55 वर्ष ,गणेश पुत्र हेमचंद्र निवासी ग्रैंड आईवा सेक्टर 103 फ्लैट नंबर 401 दिल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए, हास्पिटल ले जाते समय मनोज कुमार एवं राजा कुमार की मौत हो गई।रूबी बेबी का इलाज सीएचसी बनी में चल रहा है,गणेश कुमार का इलाज सीएचसी सोरांव में चल रहा है। मरने वाले वाले दोनों लोग पिता पुत्र थे । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच विधिक कार्यवाही कर रही है ।
0 Comments